भटकती हुई आत्मा – Bhatakti Hui Atma – Best Ghost Story 2023

हेलो दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसी कहानी सुनाने जा रही हूँ जो है भटकती हुई आत्मा ( Bhatakti Hui Atma ) के बारे में।  यह कहानी एक अस्पताल की हैं जहाँ एक लड़की के साथ एक भूतिया घटना घटती है।

एक लड़की थी जिसका नाम सोनिया था। वह एक अस्पताल में काम करती है। सोनिया बहुत ख़ुश थी कि बहुत कोशिश करने के बाद उसकी अस्पताल में नौकरी लग गई थी।

Bhatakti Hui Atma

उसे लग रहा था की वह अस्पताल में बच्चों के साथ समय बिताने वाली सहायक नर्स की पोस्ट पर हैं, लेकिन उसे इस बात का नहीं पता था कि उसे एक बहुत ही खतरनाक काम मिला था।

वह नाइट शिफ्ट पर काम करती थी और अक्सर रात के समय अकेले ही जगह-जगह चक्कर लगाती रहती थी। एक रात उसने अचानक एक कमरे के बाहर अपने सीनियर नर्स के साथ एक मरीज को खड़े देखा। तो सोनिया अपने सीनियर नर्स के पास चली गई। और उससे पूछा की ये मरीज आपसे क्या बाते कर रहा था।

सीनियर नर्स ने सोनिया को बताया कि वह मरीज,  एक अजीब घटना के बारे में बता रहा था। उन्होंने सोनिया को बताया कि उस मरीज को रोज़ रात को एक लड़की दिखती है और उससे बात करती है।

उस मरीज ने सीनियर नर्स से उस लड़की के बारे में बताते हुए कहा कि वह बहुत ही अजीब थी, उसके आंखें जली हुई थीं, और उसके हाथ बहुत ही काले थे। सोनिया को इस बात को सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ, और सोचा कि शायद यह मरीज पागल हो गया है या फिर उसे भ्रम हो रहा है।

रात के करीब 11:30 बजे सोनिया अपनी नॉर्मल चेकअप के लिए वहीं जाती है जहां वह मरीज था। वह उस कमरे के बाहर खड़ी होती है और उसे लगता है कि उसे कोई देख रहा है। उसे अनुभव होता है कि उसके ऊपर कुछ ठंडा हवा का झोंका चला आ रहा है जो उसके हाथों को छूता है।

उसे लगता है कि अब वह बेहोश होने वाली है। लेकिन फिर वह अपने आप को संभाल लेती हैं। फिर थोड़ी देर बाद उस कमरे की खिड़की से एक लड़की आते हुए दिखाई देती हैं, जो सीधे उसे ही देखती हुई उसकी तरफ आ रही थी। सोनिया उसको देखकर एकदम से घबरा जाती हैं।

वह लड़की बहुत ही अजीब और डरावनी दिख रही थी।  उसके हाथ बहुत ही काले और जले हुए लग रहे थे, उसके बाल एकदम सफ़ेद थे, और आँख आग के तरह जलती हुई दिखाई दे रही थी।

उसका शरीर देख कर सोनिया के डर के मारे हालत ख़राब हो जाती हैं, और वह उसे देखकर कापने लगती हैं। वो मन ही मन में सोचती हैं की आज तो मैं नहीं बचूंगी ये चुड़ैल मुझे नहीं छोड़ेगी, अब ये मुझे जान से मार देगी।

फिर सोनिया उसके सामने हाथ जोड़कर बोलती हैं, देखो, मुझे मत मारो, छोड़ दो मुझे, आज के बाद मैं इस अस्पताल में कभी नहीं आउंगी, मुझे माफ कर दो प्लीज। ऐसा बोलते हुए वहाँ से भागने की कोशिश करती हैं।

लेकिन वो लड़की वहाँ से सोनिया को भागने नहीं देती हैं। बल्कि और उसके नजदीक आने लगती हैं। फिर वो लड़की धीरे धीरे सोनिया के तरफ आगे बढ़ती हैं, और जैसे ही उसके करीब आती हैं तो वह और अजीब दिखने लगती हैं।

अब सोनिया के पास वहाँ से भागने का कोई उपाय नहीं सूझता हैं। इसलिए वह उस कमरे के एक कोने में चली जाती हैं और वहाँ अपनी आँखे बंद करके खड़ी हो जाती हैं। (Bhatakti Hui Atma)

फिर उस चुड़ैल ने, सोनिया के नजदीक आकर कहा  –  “मुझे बचाओ।” इतना बोलकर वह कमरे से बाहर चली जाती है। सोनिया अब थोड़ा शांत होती है और सोचने लगती है की इस लड़की ने ऐसा क्यों कहा मुझे बचाओ।

इस घटना के बारे में वो अपने स्टाफ को बताती है पर उसकी बात पे कोई भरोसा नहीं करता। अगले दिन वो लड़की फिर से सोनिया को दिखाई देती है और उससे बोलती है मुझे बचाओ।

इस पर सोनिया उस चुड़ैल से बोलती है आखिर तुम्हे क्या परेशानी है मुझे बताओ मै तुम्हारी मदद करुँगी। फिर वह भूतनी सोनिया से कहती है। कई साल पहले मै भी इसी हॉस्पिटल में नर्स थी।

एक रात मै यहाँ सारे मरीजों को देखने के बाद मै एक कमरे में आराम करने के लिए चली गई, मुझे पता नहीं चला की कब मेरी आंख लग गई और मै वह सो गई।

कुछ ही देर में पता नहीं कैसे वहाँ आग लग गई और मै वही जल के मर गई। हॉस्पिटल की बदनामी ना हो जाये इसलिए हॉस्पिटल वालो ने इस बात को बहार फैलने नहीं दिया और मेरी लाश को हॉस्पिटल के पीछे ही दफ़न कर दिया।

तब से मै चुड़ैल बन के भटक रही हु (Bhatakti Hui Atma) मुझे मुक्ति नहीं मिल रही है। तुम मेरा क्रिया-कर्म करवा दो ताकि मेरी आत्मा को मुक्ति मिल सके। इसके बाद सोनिया ने हॉस्पिटल वालो को ये सारी बात बताई।

तब जा के हॉस्पिटल वाले उस लड़की की लाश के बचे हुए अवशेष को वहाँ से निकला और विधि विधान से उसका क्रिया-कर्म करवाया।इसके बाद से ना ही सोनिया को और ना ही उस हॉस्पिटल में किसी को भी वो लड़की नहीं दिखाई दी।


यह भी पढ़े :

अवलोकन  –  मुझे आशा है कि आपको यह भटकती हुई आत्मा (Bhatakti Hui Atma) की कहानी अच्छी लगी होगी! आपको ये कहानी कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताये।

आप हमें Facebook में भी follow कर सकते है।

Leave a Comment