चुड़ैल से हुआ सामना – Chudail Se Hua Samana – Best Chudail Ki Kahani 2023

यह एक chudail ki kahani  है जिसमे राहुल नाम के एक लड़के को एक बार चुड़ैल से हुआ सामना (Chudail Se Hua Samana) उस घटना को याद करके राहुल आज भी काफी डर जाता है।

एक दिन राहुल अपने घर के लिए कुछ जरुरी सामान लेने के लिए अपने बाइक से शहर जा रहा था। शहर पहुंचने का के बाद काफी देर तक वह सामान ढूंढता रहा पर उसे पूरे बजार में वो सामान कही भी नहीं मिला।

Chudail Se Hua Samana

परेशान हो के वो इधर उधर घूमता रहा, शाम भी हो चुकी थी उसे घर भी जाना था इसलिए अंत में थक हार कर वो वापस अपने घर जाने का फैसला लिया। वह शहर से थोड़ा आगे निकला ही था की, तेजी से आती हुई कार से उसका एक्सीडेंट हो गया।

एक्सीडेंट में राहुल को ज्यादा चोट तो नहीं लगी बस उसके पैर में थोड़ी चोट लग गई थी।  जिससे वहां से खून बह रहा था। रास्ता सुनसान होने के कारन कार वाला वहा से भाग गया। अब राहुल अकेला ही था उसने अपनी बाइक उठाई और घर की तरफ चल दिया।

थोड़ी दूर जाते ही राहुल को एक हस्पताल दिखाई दिया। राहुल ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और सोचा पहले मैं अपने पैर में पट्टी बंधवा लेता हूँ ताकि खून निकलना बंद हो जाये फिर घर जाऊंगा।

फिर राहुल उस हस्पताल के अंदर चला गया। हस्पताल के अंदर का नजारा बहुत ही ज़्यदा डरावना था। वहा राहुल को एक इंसान तक दिखाई नहीं दे रहा था। राहुल ने जोर से आवाज लगाई कोई है यहाँ मुझे अपना इलाज करवाना है।(Chudail Se Hua Samana)

तभी अंदर से एक औरत की आवाज आई आप थोड़ा देर वही बैठिये मैं अभी आ रही हूँ। लड़की की आवाज सुन के राहुल थोड़ा शांत हुआ और वही पास के टेबल पे बैठ गया।

राहुल के बैठते ही, वहा की लाइट बंद चालू होने लगी। और किसी औरत के डरवाने तरीके से हसने की आवाज आई। राहुल थोड़ा घबराया पर खुद को समझाते हुए बोला। ये शायद मैडम की आवाज होगी।

फिर एक दम से जोर से चीखने की आवाज आई राहुल इतना सुनते ही राहुल एक दम से डर गया और टेबल से खड़ा हो के बाहर निकलने लगा। तभी वो मैडम राहुल के पास गई और उससे बोली।

हाँ बताइये आपको क्या इलाज करवाना है, मैडम को देख के राहुल के अंदर हिम्मत आई और उसने कहा मैडम मेरा एक्सीडेंट हो गया था, मेरे पैरो से खून निकल रहा है आप इसका इलाज कर दो।

मैडम ने राहुल के घाव देखे और उसे अंदर ले गई। वो राहुल का इलाज करने के लिए राहुल के पैर से खून साफ कर रही थी। और खून को देख के बहुत खुश हो रही थी। उसने राहुल के सामने की खून को सूघने लगी। राहुल को थोड़ा शक हुआ तो उसने कहा। मैडम आप ये क्या कर रही हो।

उस चुड़ैल ने राहुल को कोई जवाब नहीं दिया बस डरावनी आवाज में घुर्रा रही थी और खुश हो रही थी राहुल एक दम से डर गया और अपना पैर हटा लिया। राहुल के ऐसा करते ही वो चुड़ैल एक दम ग़ुस्से से अपने असली रूप में आ गई और राहुल से कही, मुझे तेरा खून पीना है तू नहीं बचेगा अब।

राहुल ने चुड़ैल का भयानक रूप देखा। सड़ी हुई उसकी चमड़ी बड़े – बड़े दांत, एक दम से राहुल डर के मारे बहुत जोर से चिल्लाया और बेहोस हो गया। कुछ देर में जब वो होश में आया तो उसने देखा उसके पास 2 लोग खड़े थे और उसपे पानी के छींटे मार रहे थे।

राहुल ने उनलोगो से पूछा आप लोग कौन है, और मै तो हॉस्पिटल में था। उनलोगो ने राहुल से कहा भाई तू पागल वागल है क्या ? कौन सा हॉस्पिटल यहाँ दूर दूर तक कोई भी हॉस्पिटल नहीं है।

राहुल खड़ा हुआ और उन लोगो को हॉस्पिटल दिखाने के लिए जैसे ही पीछे मुडा, राहुल के पैरो से जमीन खिसक गई। क्यों की वहां हॉस्पिटल नहीं बल्कि एक कब्रिस्तान था।

इतना देखते ही राहुल को याद आ गया की उसे चुड़ैल मारने ही वाली थी। तो राहुल डर के मारे जोर – जोर से चिल्लाने लगा मुझे बचा लो, मुझे बचा लो। (Chudail Se Hua Samana)

राहुल के साथ जो लोग थे वो समझ गए थे की राहुल काफी डर चुका है, फिर उन लोगो ने राहुल को उसके घर तक पहुंचा दिया। उसके बाद से राहुल कभी भी उस रास्ते से अकेले नही गया। और उस घटना को याद कर के आज भी वो बहुत ज्यादा डर जाता है।


यह भी पढ़े :

अवलोकन  –  मुझे आशा है कि आपको यह चुड़ैल से हुआ सामना  (Chudail Se Hua Samana) की कहानी अच्छी लगी होगी! आपको ये कहानी कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताये।

आप हमें Facebook में भी follow कर सकते है।

Leave a Comment