जीवन में कभी हार मत मानो 2023 – Best Motivational Story Never Give Up In Hindi

हैलो दोस्तों आप  सबका स्वागत है rshindi.com  में, इस पोस्ट में हम आपको कहानी के माध्यम से बताएंगे कि कभी हार मत मानो।

तब तक हार मत मनो जब तक लच्छ प्राप्त ना हो। नहीं तो किसी दिन यही सोचते रहोगे काश, उस दिन हिम्मत जुटा लेता तो आज सफल हो जाता।

कहानी शुरू करने से पहले आपको बता दू कि जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है, जिसका भी जन्म यहाँ हुआ है उसे संघर्ष करना ही पड़ता है। वो कहते है कि किसी एक मुसीबत से भागना, ना जाने कितने ही नये मुसीबतों को निमंत्रण
देने के बराबर है।
 
अगर तुम्हे किसी से बदला लेना हो तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ। क्यों कि इससे बड़ा बदला कोई हो ही नहीं सकता। दोस्तों संघर्ष से हमें कभी डरना नहीं चाहिए क्यों कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है “जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी “। 
कभी कभी हमारे दोनों हाँथ ऐसी चीजों से भरा रहता है जिसका कोई काम नहीं होता तब भगवान हमारे दोनों हांथो को खाली कर देते है, ताकि वो हमारे हांथो में कुछ नया उपहार थमा सके। जैसा कि कहा जाता है जिंदगी में सकारात्मक सोच लाने के लिए नकारात्मक सोच को हटाना पड़ता है।
 
हमारे जीवन में कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम कोई नया काम करने जाते है तो बहुत सारे लोग हौसला तोड़ने वाली बात करते है। तब हमें उस समय हिम्मत बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है।
पर हमें उस समय बस ये सोचना चाहिए कि हार जीत का निर्णय तो केवल हमारे काम पे निर्भर करता है अगर अभी हार मान गया तो पक्का हार ही है। और मैंने जो काम करने का निश्चय किया है अगर उसे करता तो आज नही तो कल मैं जरूर जीत जाऊंगा। इसलिए कभी हार मत मानो।

कहानी: कभी हार मत मानो

दोस्तों अब कहानी सुनाता हू कि जीवन में हार क्यों नहीं माननी चाहिए। एक लड़का अपने जिंदगी से परेशान हो गया था, इसी परेशानी के कारण वो अपने घर वालो से दूर जाने का फैसला किया और अपने घर से निकल गया।
रास्ते में उसे जंगल मिला वो वहा काफी देर तक अकेले बैठा रहा बहुत कुछ सोचता रहा, परेशान मन ले के वो वहा उदाश बैठा रहा और भगवान से बात करने लगा। हे भगवान मै हार चुका हु अपनी इस जिंदगी से या तो मुझे अपने पास बुला लो या फिर मुझे कोई रास्ता दिखाओ।
तब भगवान ने कहा बेटा छोटी छोटी चीजों से परेशान क्यों होते हो तुम इस जंगल में अकेले बैठे हो एक काम करो अपने आस पास के घाँस और बाँस के पेड़ो को देखो जब मैंने घाँस और बाँस के बीज को लगाया था, तब मैंने दोनों की बहुत अच्छे से देखभाल की और दोनों को ही बराबर पानी और प्रकाश दिया।
देखते ही देखते घाँस बहुत जल्दी बड़ी होने लगी और इसने पूरी धरती को ही हरा भरा कर दिया लेकिन बाँस का बीज थोड़ा भी बड़ा नहीं हुआ।
लेकिन मैंने बाँस के लिए अपनी हिम्मत नहीं हारी, दूसरे साल घाँस और घनी हो गई उस पर झाडिया आने लगी लेकिन फिर भी बाँस के बीज में कुछ भी विकाश नहीं हुआ, ऐसा करते करते 4 साल बीत गए मैंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और मैं लगा रहा।
 
भगवान ने आगे कहा 5 साल बाद उस बीज में से एक छोटा सा पौधा अंकुरित हुआ, पर घाँस के तुलना में ये बहुत छोटा और कमजोर था।
 
लेकिन केवल 6 महिने बाद ही यह छोटा सा पौधा 100 फिट लम्बा हो गया मैंने बाँस की जड़ को इतना बड़ा करने के लिए 5 साल का समय लगाया। इन 5 सालो में इसकी जड़ इतनी मजबूत हो गई की 100 फिट भी ऊचे बाँस को संभाल सके।
 
भगवान ने उसे फिर कहा देखो मैं किसी भी जीव या अपने द्वारा बनाई गई रचना को उतनी ही चुनौती देता हु जितनी वो सह सके।
 
क्या तुम जानते हो अभी जो भी तुम चुनौतियो का सामना कर रहे हो वो वास्तव में तुम्हे अपनी जड़ो को मजबूत करने के लिए है।  तुम्हारा समय भी आने वाला है तुम भी ऊपर उठोगे बस अपनी जिंदगी से हार मत मनो।
उस लड़के को भगवान की बाते समझ आ गई, और वापस अपने घर चला गया और दुगने उत्साह के साथ अपने जड़ो को मजबूत करके बहुत ही अच्छी जिंदगी जीना लगा।
कभी हार मत मानो। दोस्तों जब भी तुम्हे अपने जीवन में संघर्ष करना पड़े तो समझ जाइये की आपकी भी जड़े मजबूत हो रही है जिससे आप अपने आने वाले कल को और बेहतरीन बना सको हमें अपने जिंदगी में कभी भी संघर्ष से पीछे हट के हार नहीं माननी चाहिए क्यों की हमारी सही दिशा ही हमारी दशा को सही कर सकती है

सारांश – दोस्तों आपको कभी हार मत मानो की कहानी कैसी लगाई हमे comment कर के जरूर बताये।


यह भी पढ़े :

सच्ची दोस्ती

सत्संग का फल

परिश्रम का महत्व

चींटी का संघर्ष

परोपकार का महत्व

सियार की पत्नी

2 thoughts on “जीवन में कभी हार मत मानो 2023 – Best Motivational Story Never Give Up In Hindi”

Leave a Comment